पटनाःकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. जिससे प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई मजदूर घर आने के लिए पैदल निकल रहे हैं. इसे देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर बिहार के सीएम से बातचीत का वीडीयो ट्वीट किया है.
अमरिंदर सिंह To नीतीश कुमार - हम रख रहे हैं बिहारियों का ध्यान, आप भी कहिए संयम रखें
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीटर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से से बातचीत का वीडीयो ट्वीट किया है. जिसमें उन्होने बिहार के मजदूरों की दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.
दी जा रही जरूरी सुविधाएं
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीतीश कुमार से फोन पर कहा कि बिहार के मजदूरों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को रहने के लिए जगह, खाना और दिहाड़ी दी जा रही है. उन्हें इस दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मजदूरों का ध्यान रखने का आश्वासन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मजदूरों से वहीं रहने की अपील करने की रिक्वेस्ट की. इसके साथ हीं उन्होंने सीएम को मजदूरों का पूरा ध्यान रखने का आश्वासन भी दिया. पंजाब के सीएम ने इस दौरान नीतीश कुमार से हालचाल भी लिया.