बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 जुलाई को CM नीतीश करेंगे कैबिनेट, MLC उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर - एनडीए बिहार

सीएम ने बुधवार को भी विधान परिषद के खाली सीटों को लेकर बैठक की थी. खाली 12 सीटों को राज्यपाल कोटे से भरा जाना है. गुरूवार की बैठक में इस मसले पर कोई फैसला नहीं हो सका. इसलिए 3 जुलाई को सीएम नीतीश ने फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

CM नीतीश की कैबिनेट बैठक
CM नीतीश की कैबिनेट बैठक

By

Published : Jul 2, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:28 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 जुलाई को फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह बैठक राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के खाली 12 सीटों को लेकर होगी. यह बैठक शाम 6 बजे को होगी. बता दें कि सीएम ने गुरूवार को भी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. लेकिन आज के बैठक में विधान परिषद के इस सीट को लकेर कोई फैसला नहीं हुआ.

उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर
बता दें कि सीएम ने बुधवार को भी विधान परिषद के खाली सीटों को लेकर बैठक की थी. खाली 12 सीटों को राज्यपाल कोटे से भरा जाना है. गुरूवार की बैठक में इस मसले पर कोई फैसला नहीं हो सका. इसलिए 3 जुलाई को सीएम नीतीश ने फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 3 जुलाई को ही उम्मीदवारों के नामों पर भी मुहर लग सकती है.

लोजपा के कारण फंसा पेंच
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान परिषद के 12 सीटों पर भाजपा और जदयू में सहमती बन गई थी. जहां जेडीयू को 7 और बीजेपी को 5 सीटें मिलने की जानकारी थी. लेकिन लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान विधान परिषद में सीटों की मांग कर रहे हैं. जिस वजह से अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. सूत्रों की माने तो 3 जुलाई को सभी मामले को सलटा लिया जाएगा और उम्मीदवारों के नाम पर नीतीश कैबिनेट की मुहर भी लग जाएगी. कैबिनेट की मुहर के बाद राज्यपाल से अनुमति के लिए सूची राजभवन भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल कोटे की 12 MLC सीटों पर मंथन, CM ने की BJP नेताओं के साथ बैठक

गौरतलब है किराज्यपाल कोटे से भरे जाने वाले विधान परिषद की 12 सीटों में लोजपा भी अपनी साझेदारी चाहती है. इसको लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा के वरीय नेताओं से मुलाकात भी की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी. बता दें कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. हालांकि वे खुलकर सीएम का विरोध तो नहीं कर रहें हैं. लेकिन उनके तेवर को देखकर उनकी नाराजगी साफ तौर से देखने को मिल जाती है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details