पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध पूर्णिमा(Buddha Purnima 2022) के अवसर पर पटना जंक्शन के नजदीक स्थित बुद्धा पार्क पहुंचे और वहां (CM Nitish Worship At Buddha Park In Patna) पूजा अर्चना की. इस मौके पर पार्क में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. सीएम ने पार्क में मौजूद बोधि वृक्ष की पूजा की और उसके बाद उसकी परिक्रमा भी की. बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर यहां पहुंचते हैं और ध्यान लगाते हैं.
ये भी पढ़ेःआज है बुद्ध पूर्णिमा, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं
बोधि वृक्ष और बुद्ध प्रतिमा की पूजाः इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में भी सीएम ने बोधि वृक्ष और बुद्ध प्रतिमा की पूजा अर्चना की. सीएम ने अवास में भी बोधि वृक्ष और बुद्ध की प्रतिमा लगा रखी है. वहां भी उनके साथ पूजा में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. बुद्धा स्मृति पार्क में आज सुबह से ही बुद्धम शरणम गच्छामि की ध्वनि सुनाई पड़ रही है. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर भी यह लगातार बजता रहा.
ये भी पढ़ेंःबुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग