बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - Amit Shah Birthday

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 57 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. पढ़ें पूरी खबर...

अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं

By

Published : Oct 22, 2021, 11:50 AM IST

पटनाःदेश के गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah Birthday) का आज 57वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बधाइयां दी जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह का आज 57वां जन्मदिन: दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई संदेश में लिखा 'माननीय केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, इस मौके पर बिहार बीजेपी और जेडीयू के भी नेताओं ने अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

इसे भी पढ़ें- 23-24 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे अमित शाह, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

गृह मंत्री अमित शाह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किया था. अपने कार्यकाल में उन्होंने आर्टिकल-370 को हटाना, नागरिकता संशोधन एक्ट और UAPA जैसे कठोर फैसले लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details