पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक राजधानी पटना में जनता दरबार (Janata Darbar in Patna) लगाते थे. लेकिन, अब जिले में भी जनता दरबार लगाने की तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल जनता दरबार की शुरुआत की थी. कोरोना के बाद जनता दरबार की शुरुआत हुई क्योंकि 2020 में जदयू का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई. ऐसी चर्चा होने लगी कि लोगों से संवाद नहीं होने के कारण ही पार्टी का खराब प्रदर्शन हुआ है. इसीलिए नीतीश कुमार ने लोगों से संवाद के लिए जनता दरबार की शुरुआत कर दी.
ये भी पढ़ें-शिक्षक की कमी की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंचा छात्र, CM ने अधिकारी को लगाया फोन कहा- 'तुरंत देखवाइये'
ऐसे तो मुख्यमंत्री महीने के पहले तीन सोमवार को जनता दरबार पटना में लगा रहे हैं, लेकिन अब जो सूत्रों से जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मुख्यमंत्री दो सोमवार को पटना में जनता दरबार लगाएंगे. वहीं, महीने के तीसरे सोमवार को जिले में जनता दरबार लगाएंगे और इसकी शुरुआत छपरा से हो सकती है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवाद पर सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं. वे लोगों से मिलने-जुलने के अलावे जनता दरबार के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री महीने में एक बार जिले में भी जनता दरबार लगाएंगे. अधिकारियों को उसकी तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है और संभवत इसकी शुरुआत छपरा से हो सकती है. हालांकि, जगह और तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जिले में जनता दरबार को लेकर तैयारी जरूर चल रही है.