पटना:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 और 21 अक्टूबर को बिहार में कई जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी आदित्यनाथ के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे. नीतीश अभी भी बीजेपी के हार्डकोर नेताओं से दूरी बनाकर ही रख रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ नीतीश जरूर मंच शेयर करेंगे. लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ किसी मंच पर नजर नहीं आएंगे.
बिहार चुनाव: योगी आदित्यनाथ के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे CM नीतीश - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
नीतीश कुमार शुरू से बीजेपी के हार्डकोर हिंदुत्व नेताओं से दूरी बनाते रहे हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार में भी दूरी बना कर रख रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की रैली में नीतीश कुमार नहीं होंगे.
नीतीश कुमार शुरू से बीजेपी के हार्डकोर हिंदुत्व नेताओं से दूरी बनाते रहे हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार में भी दूरी बना कर रख रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की रैली में नीतीश कुमार नहीं होंगे. योगी आदित्यनाथ से दूरी बनाने पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 243 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करना है और योगी आदित्यनाथ भी कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे तो यह जरूरी नहीं है एक साथ सभी प्रचार करें और जो पार्टी तय करती है. उसके अनुसार नेता प्रचार करने आ रहे हैं. वहीं जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद यह कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं कि मुझे कोई जानकारी नहीं है.
यहां-यहां प्रचार करेंगे सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ मंगलवार से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वो रामगढ़, अरवल और काराकाट में रैलियों को संबोधित कर विपक्षी पिच पर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद योगी बुधवार को जमुई, तरारी और पालीगंज सीटों पर रैलियां करेंगे। इन 6 सीटों में से तरारी CPI (ML) और अरवल, काराकाट, जमुई और पालीगंज RJD के कब्जे में है।