पटना:आगामी 22 और 23 जनवरी को राजगीर में जेडीयू का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने वाला है. इसमें मास्टर ट्रेनर बनाए जाएंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले थे. लेकिन, अब वे इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. हालांकि, इसके पीछे का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है.
राजगीर में आयोजित जेडीयू का प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को भी जाना था. लेकिन, अब वह भी नहीं जा रहे हैं. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी अब कार्यक्रम में शामिल होने नहीं जाएंगे.
आरसीपी सिंह करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. राजगीर में 2 दिनों में मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा. नीतीश कुमार क्यों नहीं जा रहे हैं, पार्टी के नेता इसकी वजह बताने से बच रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि संगठन के साथ मुख्यमंत्री का भी भार नीतीश कुमार पर है.
ये भी पढ़ें: बोले पवन वर्मा- अब बीजेपी की विचारधारा पर है JDU, बताएं नीतीश
पटना में हो सकता है प्रशिक्षण कार्यक्रम
राजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण में ट्रेनिंग लेने वाले ट्रेनर जिलों में जाकर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. चुनाव से पहले पार्टी का यह बड़ा अभियान होगा. लेकिन, इसके बावजूद नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस महीने के अंत में पटना में भी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.