पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की 11501 करोड़ की लागत से तैयार योजना का उद्घाटन करेंगे. वहीं पंचायती राज विभाग के 21400 करोड़ और नगर विकास एवं आवास विभाग के 800 करोड़ से अधिक की योजना का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम 12 बजकर 30 मिनट से शुरू हो होगा.
चुनावी साल में मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी विभागों की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री 40000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. आज पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की 11501.86 करोड़ की लागत से 1833 ग्रामीण वार्डों में 50 लाख 93000 घरों में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे.
- पंचायती राज विभाग के 21400 करोड़ की लागत से तैयार योजना का उद्घाटन लोकार्पण करेंगे. इसमें 55 हजार तीन ग्रामीण वार्डों में 88 लाख घरों में जलापूर्ति और एक लाख 13902 ग्रामीण वार्डों में घर तक पक्की गली नालियां निश्चय योजना तक तैयार कार्य शामिल है.
- नगर विकास एवं आवास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 228.87 करोड़ की लागत से 687 शहरी वार्डों में 201791 घरों में जलापूर्ति योजना और 585.78 करोड़ की लागत से 1898 शहरी वार्डों में तैयार योजना का उद्घाटन और लोकार्पण भी शामिल है.
- कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से होगा.
- कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा और पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे. मुख्य सचिव के साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.