बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मियों को CM नीतीश आज देंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 20 सितंबर को पटना के अधिवेशन भवन में सभी नवनियुक्त 4 हजार 225 राजस्व कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nitish
nitish

By

Published : Sep 20, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 1:29 PM IST

पटना:आज बिहार के नवनियुक्त राजस्व एवं भूमि सुधारकर्मचारियों के लिए बड़ा दिन होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र (cm nitish will give appointment letters) प्रदान करेंगे. सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र पाने वालों में कम से कम 30 फीसदी महिला राजस्व कर्मी होंगी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद राजस्व भूमि सुधार विभाग ने रद्द किया CO का तबादला

प्रदेश के युवाओं को ठगा है बीजेपी:उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि झूठ और नफरत का कारोबार करने वाली BJP ने हमेशा नौकरी और रोजगार के नाम पर देश-प्रदेश के युवाओं को ठगा है. भ्रमित किया है. जो भाजपा ने नहीं किया और जो भाजपा सरकार कर नहीं पा रही है. वो हम लोग मिलकर पूरा करेंगे. आज 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

"झूठ और नफरत का कारोबार करने वाले बीजेपी ने हमेशा नौकरी और रोजगार के नाम पर देश प्रदेश के युवाओं को ठगा है. भ्रमित किया है. जो भाजपा ने नहीं किया और जो भाजपा सरकार कर नहीं पा रही है वह हम लोग मिलकर पूरा करेंगे और आज मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राजेश एवं भूमि सुधार विभाग में नवनियुक्त 4325 राज्य कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा " -तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें-राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कार्रवाई, मुंगेर सीओ सस्पेंड.. अवैध खनन कराने वाले CO बारुण का निलंबन अवधि बढ़ा

Last Updated : Sep 20, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details