बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुनियाभर के प्रवासी बिहारियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे CM नीतीश - CM Nitish will communicate online in Patna

पटना में CM नीतीश कुमार दुनियाभर के प्रवासी बिहारियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे. इस दौरान बिहार में 15 सालों से अधिक कार्यकाल को गिनाएंगे और औद्योगिक पॉलिसी को लेकर लिए गए फैसले की भी जानकारी देंगे.

online
नीतीश कुमार

By

Published : Jan 13, 2021, 11:09 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुनिया भर में रह रहे प्रवासी बिहारियों से 16 जनवरी को ऑनलाइन संवाद करेंगे. बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने न्यूयार्क स्थित कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया के सहयोग से यह संवाद आयोजित किया है. 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक यह कार्यक्रम होगा. जूम एप के माध्यम से प्रवासी बिहारी इस संवाद में जुड़ेंगे.

सीएम नीतीश प्रवासीय बिहारियों से करेंगे ऑनलाइन संवाद
ऑनलाइन संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमेरिका और दूसरे देशों में रहने वाले प्रवासी बिहारियों को बिहार में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे. 15 सालों में बिहार में किस तरह के बदलाव आए हैं इसको लेकर नीतीश कुमार प्रवासी बिहारियों को बताएंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संजय झा ने यह जानकारी भी दी है और इससे सभी को जुड़ने की अपील भी की है. इस संवाद से जूम ऐप के जरिए जुड़ा जा सकता है.

सीएम नीतीश कुमार करेंगे ऑनलाइन संवाद

कोरोना काल में सरकार के कार्य को गिनाएंगे
मुख्यमंत्री बिहार में कोरोना काल में किस प्रकार से सरकार ने कामकाज किया, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को किस प्रकार से मदद पहुंचाई है, बाहर में रह रहे लोगों को भी किस तरह से आधुनिक तकनीक का प्रयोग सरकार ने उनके बैंक खाते में राशि दी इसके बारे में भी बताएंगे.


पढ़ें:NDA के सभी घटक दल एक साथ हैं: मुकेश सहनी


बदले बिहार से रूबरू कराएंगे नीतीश
प्रवासी बिहारियों को मुख्यमंत्री बिहार सरकार के जो बड़े फैसले हुए हैं अब तक उसे भी बताएंगे. पहले क्या था बिहार और अब बिहार में क्या है इसको लेकर जानकारी देंगे. साथ ही जो बिहार आना चाहेंगे उन्हें आमंत्रित भी करेंगे. मुख्यमंत्री बिहार में बदल रहे निवेश के माहौल और सरकार की ओर से औद्योगिक पॉलिसी को लेकर लिए गए फैसले की भी जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details