पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के बड़े फैसले का स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 5 महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी. इसके बाद सीएम ने पीएम को इसके लिए बधाई दी है.
CM नीतीश ने PM मोदी के इस फैसले का किया स्वागत, बोले- मैं उनको धन्यवाद देता हूं - bihar news
सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को 5 महीने तक मुफ्त राशन देने के फैसले का स्वागत किया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करते हुए गरीबों को 5 माह का अतिरिक्त मुफ्त राशन देने की घोषणा के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं.'
बिहार में विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा गरीबों को केंद्र की तरफ से दिया जाने वाला मुफ्त अनाज सरकार के लिए सकारात्मक माहौल बनाएगा.