बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जीत के लिए नीतीश ने जनता को कहा- थैंक यू, दे रहे योजनाओं की सौगात - etv news in hindi

बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में कई योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने नाला उड़ाहीकरण का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने जन संवाद कर कुशेश्वरस्थान (CM Nitish Visits To Kusheshwar Asthan) की जनता का जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए धन्यवाद भी दिया. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Visits To Kusheshwar Asthan
CM Nitish Visits To Kusheshwar Asthan

By

Published : Dec 16, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 3:53 PM IST

पटना: बिहार उपचुनाव में जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कुशेश्वस्थान (Kusheshwar Asthan By Election) की जनता के प्रति अपना आभार (Nitish Give Thanks People Of Kusheshwar Asthan) व्यक्त किया है. सीएम ने नरैला चौर के लिए नाला उड़ाहीकरण का निरीक्षण किया, सीएम ने कुशेश्वरस्थान में कई योजनाओं का जायजा भी लिया और जन संवाद कर लोगों का आभार प्रकट किया. बता दें कि, सीएम मिथिलांचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

यह भी पढ़ें- 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'

इससे पहले तारापुर के लोगों का भी मुख्यमंत्री धन्यवाद कर चुके हैं. साथ ही क्षेत्र में जिन योजनाओं पर काम हो रहा है, उसकी प्रगति भी जाकर खुद देख रहे हैं. मुख्यमंत्री मधुबनी में ही गुरुवार को रात्रि विश्राम करेंगे और 17 दिसंबर को जयनगर में जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. उसके बाद सीएम पटना लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में JDU की जीत पर CM नीतीश ने जनता को दी बधाई

जल संसाधन मंत्री संजय झा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी कुशेश्वरस्थान में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गुरुवार को ही दरभंगा में मेडिकल कालेज में समीक्षा बैठक भी करेंगे.

गुरुवार को दरभंगा और शुक्रवार को मधुबनी जिले में सीएम कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे. सीएम ने चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि, जीत के बाद उनसे मिलने आएंगे. इस कारण मुख्यमंत्री गुरुवार को सबसे पहले कुशेश्वस्थान पहुंचे हैं. वहां लोक संवाद का आयोजन में सीएम शामिल हुए.

बता दें कि, कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 12,698 मतों से शिकस्त दी थी. जदयू प्रत्याशी को 59887 वोट और राजद प्रत्याशी को 47192 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 5603 वोट, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी को 5623 वोट मिले थे.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details