बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रकाशपर्व की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश, मत्था टेका और लंगर भी परोसा - 353rd Prakash Parva of Shri Guru Govind Singh Ji Maharaj

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु घर में मत्था टेका. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच लंगर सेवा दी. सीएम नीतीश ने गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन किया.

गुरुद्वारा पहुंचे CM नीतीश
गुरुद्वारा पहुंचे CM नीतीश

By

Published : Dec 25, 2019, 5:12 PM IST

पटना:बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. इस साल प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. कार्यक्रम से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया और मत्था टेकने पहुंचे.

सीएम ने गुरुद्वारे में मत्था टेका

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु घर में मत्था टेका. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच लंगर सेवा दी. सीएम नीतीश ने गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में आने के लिये सभी सिक्ख श्रद्धालुओं को निमंत्रण भी दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएम ने गुरुद्वारे में परोसा लंगर

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन

पटना साहिब और राजगीर में की जा रही विशेष तैयारी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वंशदानी गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के सामने नतमस्तक होकर उन्हें नमन किया. उन्होंने बताया कि गुरु महाराज की भक्ति से ही मानव का कल्याण सम्भव है, जिन्होंने सबकुछ कुर्बान कर समाज और देश की रक्षा की. गौरतलब है कि इस साल प्रकाशपर्व के मौके पर पटना साहिब और राजगीर में भव्य कार्यक्रम होना है. जहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे. इनके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details