पटना:बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. इस साल प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. कार्यक्रम से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टेन्ट सिटी का निरीक्षण किया और मत्था टेकने पहुंचे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु घर में मत्था टेका. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच लंगर सेवा दी. सीएम नीतीश ने गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने गुरु महाराज के प्रकाशपर्व में आने के लिये सभी सिक्ख श्रद्धालुओं को निमंत्रण भी दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.