पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. चौथा लॉकडाउन 31 मई को समाप्त हो रहा है. लाखों की संख्या में प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. उनके लिए रोजगार और संक्रमण से कैसे बचाव हो, इसी पर सभी डीएम-एसपी से सीएम रिपोर्ट ली और आगे की रणनीति तैयार की.
डीएम-एसपी से सीएम लेंगे रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन के दौरान लगातार एक अन्ने मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते रहे हैं. शुक्रवार को भी डीएम-एसपी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. कोरोना महामारी में लाखों की संख्या में प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में लोग क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर अपने घर भी जा चुके हैं. अब आगे क्या रणनीति होगी इस पर भी चर्चा की गई. सभी डीएम एसपी को सीएम ने सख्त निर्देश भी दिए.