बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार सृजन में बिहार के पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है- CM नीतीश - Presentation of Bihar Tourism Policy

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है. राजगीर, बोधगया और वैशाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश

By

Published : Aug 21, 2020, 8:43 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार टूरिज्म पॉलिसी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना के बारे में सीएम को बताया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने काष्ठ आधारित उद्योगों के संबंध में और कृषि विभाग ने बिहार एग्री इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2020 का प्रस्तुतीकरण दिया.

इको टूरिज्म पर जोर देने का निर्देश
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार में काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी. उन्होंने जानकारी दी कि इस पाॅलिसी से विनियर मिल, प्लाई वुड इंडस्ट्रीज आदि उद्योग की नई यूनिट का लाइसेंस निर्गत करने में सहुलियत होगी. इस उद्योग को विकसित करने के लिए तकनीक को बढ़ावा देने, सब्सिडी की व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इको टूरिज्म पर जोर देने का निर्देश भी दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन विभाग के प्रस्तुतीकरण की मुख्य बातें

  • बिहार में पर्यटन को और बढावा देने के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. यहां धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं अन्य बेहतर स्पॉट हैं, जिन्हें चिन्हित कर लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी जाए.
  • इको टूरिज्म के लिये भी बहुत सारी जगहों को विकसित किया गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इसके लिये अलग सोसायटी बनाकर इसका संरक्षण करेगी.
  • बिहार में सभी धर्मों से संबंधित महत्वपूर्ण स्थल हैं जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी विकसित किया गया है.
  • ऐतिहासिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक स्थलों को एक साथ चिन्हित कर काम किया जाय तो पर्यटन की और संभावनायें विकसित हो सकती है. रोजगार सृजन में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है. राजगीर, बोधगया और वैशाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं.
  • सीएम ने कहा रोजगार सृजन में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है. बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रकाश पर्व में कितने लोग आते थे और आज कितने लोग आ रहे हैं. साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है. बिहार म्यूजियम को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. पटना म्यूजियम का भी विस्तार किया जा रहा है.
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिये खानकाह-ए-मुजीबिया, खानकाह-ए-मुनीमिया और मनेर शरीफ में भी सुविधायें बढ़ायी गयी हैं.
    प्रेजेंटेशन के दौरान

    पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने काष्ठ आधारित उद्योगों के संबंध में तथा विभाग ने बिहार एग्री इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2020 का प्रस्तुतीकरण दिया. इसकी मुख्य बातेंः
  • काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने से बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावना बनेगा.
  • खेती के साथ-साथ वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी पेड़ का उचित मूल्य मिल सकेगा.
  • अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ-साथ अति पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को भी अनुदान का लाभ मिलेगा.
  • बिहार एग्रो इंवेस्टमेंट पॉलिसी से बिहार में जिन प्रमुख उत्पादों को प्रमुखता में रखते हुए उद्योग को विकसित किया जायेगा उससे यहां के लोगों को रोजगार के साथ-साथ उनके उत्पादों का उचित मूल्य भी मिल सकेगा.

प्रेजेंटेशन के दौरान कई अधिकारी थे मौजूद
प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, प्रधान सचिव पर्यटन विभाग संजय कुमार जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह जुड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details