पटना:विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में चुनावी चहलकदमी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर रविवार को राजधानी स्थित गांधी मैदान से जदयू प्रमुख सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यहां कि सियासत में कुछ लोग केवल जुबान चलाते हैं, उन्हें प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. आगे भी जनता की सेवा और बिहार के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे.
'जनता के विकास के लिए किया हर संभव कार्य'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि सूबे में अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ न्याय और विकास हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को यहां केवल अपराध दिखता है, यहां पर हुए विकास कार्य उन्हें नहीं दिखते. सीएम नीतीश ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं. जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका दायित्व निभा रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा में हुए एकांत मुलाकात से शुरू हुई अटकलों पर भी सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगाया. उन्होंने किसी को भ्रम में न रहने की बात कही. सीएम ने कहा कि एनडीए बिहार में मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.