पटना:चुनावी साल में मुख्यमंत्री लगातार योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री 20 अगस्त को 15193 करोड़ रुपये की लागत से 14405 योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11:30 बजे से उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.
15192. 88 करोड़ की लागत की है कई योजनाएं, CM आज करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन - Inauguration of schemes through video conferencing
मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को 15193 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार जुड़ेंगे.
चुनावी साल में उद्घाटन और शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार चुनावी साल में आचार संहिता लागू होने से पहले अधिक से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस महीने पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों की हजारों करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. वहीं, गुरुवार को भी ग्रामीण कार्य विभाग 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक योजना का उद्घाटन के साथ शिलान्यास करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार जुड़ेंगे. सभी आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिलों से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीधे जुड़ेंगे.
सभी विभागों को निर्देश
बता दें कि बिहार में नवंबर तक चुनाव हो जाएगा. ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी योजनाओं का पूरा हो चुके कार्य का उद्घाटन किया जाए. साथ ही जो योजना रूकी हुई है उसका शिलान्यास करवाया जाए.