बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, कहा- नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर इको पार्क में पीपल के पेड़ को राखी बांधी. इसके बाद उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है.

CM नीतीश ने बांधी राखी
CM नीतीश ने बांधी राखी

By

Published : Aug 22, 2021, 2:21 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को इको पार्क (Eco Park) में जाकर पीपल के पेड़ में राखी बांधी. वृक्ष में राखी बांधने के बाद सीएम ने एक पाटली का पौधा भी लगाया. इसके बाद संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण का संरक्षण (Environment Conservation) जरूरी है.

इसे भी पढे़ं-PM मोदी से मुलाकात से पहले CM नीतीश ने कही ये बड़ी बात, सुनिए...

इको पार्क में राखी बांधने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा तो पर्यावरण संरक्षण पर हमेशा से ध्यान रहा है. हमलोग तो काफी काम किए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2012 से ही इसे बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जीवन हरियाली से माहौल बदला है. नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने की जरूरत है. और इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने पीपल के पेड़ को राखी बांधने के बाद एक पाटली का पौधा भी लगाया. इसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर उन्होंने शोक जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उनके साथ पुराना संबंध रहा है.

इसे भी पढे़ं- 23 को जातीय जनगणना पर PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश, उससे पहले कह दी ये बड़ी बात

बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम नीतीश हर साल वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधते हैं. इस बार भी उन्होंने राखी बांधकर लोगों को एक संदेश दिया है. बता दें कि इको पार्क में मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान शिक्षा विभाग के मंत्री विजय चौधरी, पर्यावरण विभाग के कई अधिकारियों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details