बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूटान नरेश और प्रधानमंत्री से प्राप्त शुभकामनाओं पर सीएम नीतीश ने जताया आभार - भूटान प्रधानमंत्री डाॅ. लोतेय त्शेरिंग

भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर और प्रधानमंत्री डाॅ. लोतेय त्शेरिंग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत की सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई देते हुये उनकी निरंतर सफलता, स्वस्थ और सुखी जीवन की मंगलकामना की है.

CM Nitish
CM Nitish

By

Published : Dec 16, 2020, 10:39 PM IST

पटना: भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर और भूटान के प्रधानमंत्री डाॅ. लोतेय त्शेरिंग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. भूटान नरेश और भूटान के प्रधानमंत्री के बधाई पर मुख्यमंत्री ने आभार जताया.

भूटान नरेश और भूटान प्रधानमंत्री ने नीतीश की तारीफ
अपने बधाई पत्र में भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत की सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई देते हुये उनकी निरंतर सफलता, स्वस्थ और सुखी जीवन की मंगलकामना की है. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि निकटतम पड़ोसी होने के कारण भूटान के लोगों के लिये बिहार काफी महत्वपूर्ण है. बुद्धिज्म के कारण भूटान और बिहार का परस्पर जुड़ाव है. भूटान के निवासी बिहार के लोगों की खुशहाली और उनकी प्रगति की कामना निरंतर करते रहेंगे.

महामहिम भूटान नरेश ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार नित नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा और शांति, विकास और समृद्धि का नया आयाम स्थापित करेगा. वहीं प्रधानमंत्री डाॅ. लोतेय त्शेरिंग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आपकी जीत बिहार के लोगों में आपके प्रति विश्वास और भरोसे को प्रदर्शित करता है.

सीएम नीतीश ने जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर और प्रधानमंत्री डाॅ. लोतेय त्शेरिंग को उनके द्वारा दी गयी बधाई और शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आपकी शुभकामनाओं से बिहार के लोगों की आंकांक्षाओं को पूरा करने में सहयोग मिलेगा.

भारत और भूटान के बीच संबंधों को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार के विकास से क्षेत्र में शांति और समृद्धि बढ़ेगी और इससे भारत और भूटान के परस्पर द्विपक्षीय संबंधों को भी और मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details