पटना:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान (Bihar Alert on Omicron Variant ) को लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस संबंध में बिहार के सभी जिलों के सिविल सर्जन और मेडिकल अफसरों को निर्देश दिए गए हैं. इस बीच, बिहार में ओमिक्रॉन ओमीक्रोन के खतरे को लेकर सीएम नीतीश (CM Nitish on Omicron Variant) ने कहा है कि बिहार में नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं (CM Nitish on Night curfew in Bihar) है.
इसे भी पढ़ें-सावधान! बिहार में ओमीक्रोन के केस तो नहीं मिले, पर बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताए हालात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की स्थिति सभी राज्यों से बेहतर है, इसलिए यहां नाइट कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, नीतीश कुमार शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण करने पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
बता दें कि अभी तक बिहार में ओमीक्रोन के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ताजा आंकड़ों ( Bihar Corona Update ) ने डराना शुरू कर दिया है. दरअसल, बिहार में चिंता की वजह ये है कि यहां कोरोना के केस (Covid Infection In Bihar) फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. दूसरी लहर के बाद नए पॉजिटिव के मामलों में जो कमी आ रही थी वो फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं.