पटना:बिहार में बीते दिनों बीएसएससी की परीक्षा (BSSC Exam In Bihar) आयोजित हुई थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ही पेपर लीक हो गया था.जिसके बाद से येमामला चर्चा में है. रविवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बयान दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैंने जांच करने का निर्देश दिया है और अच्छी तरह से जांच हो रही है.'
ये भी पढ़ें- Bihar SSC Paper Leak: जांच शुरू होते ही एक्शन में EoU.. एक गिरफ्तार, मोतिहारी से जुड़े तार
"एक घंटे के बाद किसी के पेपर लीक करने की बात सामने आई और मैंने जैसे ही देखा, जांच करने के लिए कहा है. एक-एक चीज की जांच हो रही है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
पहले भी कई परिक्षाओं के प्रश्नपत्र हो चुके हैं आउट: बता दें कि पहले भी बीपीएससी की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र आउट होने का मामला सामने आ चुका है. आर्थिक अपराध इकाई बीपीएससी पेपर लीक मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इधर बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीएम ने साफ कहा है कि पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच पड़ताल हो रही है.
'BSSC पेपर लीक की होगी जांच' :इस मामले मेंबिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जांच होगी, पेपर लीक हुआ है. सही पाया जाएगा तो पेपर रद्द होगा. सेशन लेट होने के मामले पर उनका कहना था कि छात्रों की जो समस्या है. वह विश्वविद्यालय को ही समाधान करना होगा. क्योंकि सीधे-सीधे स्वायत्तता है विश्वविद्यालय. गौरतल है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC Paper Leak)तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने की चर्चा हो रही है. Etv bharat के पास भी यह पेपर मिला है. छात्र नेता दिलीप कुमार ने यह पेपर ईटीवी को सबसे पहले उपलब्ध कराया. इस पेपर के सही होने का दावा दिलीप ने किया और सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की.