बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर बोले नीतीश- 'हम तो काम करते हैं.. हमें प्रचार-प्रसार पर भरोसा नहीं' - काम पर भरोसा करते हैं नीतीश

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ काम पर भरोसा करते हैं, प्रचार प्रसार पर नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

PM मोदी के जन्मदिन पर नीतीश बोले
PM मोदी के जन्मदिन पर नीतीश बोले

By

Published : Sep 17, 2021, 5:59 PM IST

पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi 71th Birthday) के जन्मदिन पर बिहार सरकार ने भी मेगा टीकाकरण का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि वे प्रसार-प्रसार पर भरोसा नहीं करते हैं. सीएम ने कहा कि कोविड काल (Covid Period) में जिन लोगों ने थोड़ा काम किया लेकिन पूरा प्रचार किया. नतीजा क्या हुआ यह देख लीजिए.

इसे भी पढ़ें- विशेष टीकाकरण अभियान में टॉप पर बिहार, अब तक 21,10,604 वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना के हालात को लेकर कहा कि आज प्रदेश में संक्रमण के मामले काफी कम हैं. बिहार से भी कम मामले जिन राज्यों में है, वहां की आबादी बिहार से कई गुणा कम है. कोरोना काल में बिहार सरकार ने जो कुछ भी किया है, वह लोगों की नजर में है. इसके लिए प्रचार प्रसार की कोई आवश्यकता नहीं है.

देखें वीडियो

"कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को लेकर प्रदेश पूरी तरह तैयार है. अगर संक्रमण का तीसरा राउंड आता है तो इसका बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. अन्य प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है. इससे पहले बिहार में क्या कुछ होता था, कभी भूलिए मत.."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका

नीतीश कुमार ने सवाल पूछते हुए कहा कि पहले बिहार में कहीं कुछ होता था? जब उन्हें काम करने का मौका मिला और प्रदेश की जनता ने 24 नवंबर 2005 से सेवा करने का मौका दिया, उसके बाद बिहार में कितने अस्पताल बनवाए गए और कितने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू हुए, यह देखना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लगातार अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और बेहतर सुविधाओं को लेकर मैन पावर की भी नियुक्तियां की है. वे खुद इन सब चीजों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details