पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi 71th Birthday) के जन्मदिन पर बिहार सरकार ने भी मेगा टीकाकरण का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि वे प्रसार-प्रसार पर भरोसा नहीं करते हैं. सीएम ने कहा कि कोविड काल (Covid Period) में जिन लोगों ने थोड़ा काम किया लेकिन पूरा प्रचार किया. नतीजा क्या हुआ यह देख लीजिए.
इसे भी पढ़ें- विशेष टीकाकरण अभियान में टॉप पर बिहार, अब तक 21,10,604 वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना के हालात को लेकर कहा कि आज प्रदेश में संक्रमण के मामले काफी कम हैं. बिहार से भी कम मामले जिन राज्यों में है, वहां की आबादी बिहार से कई गुणा कम है. कोरोना काल में बिहार सरकार ने जो कुछ भी किया है, वह लोगों की नजर में है. इसके लिए प्रचार प्रसार की कोई आवश्यकता नहीं है.
"कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को लेकर प्रदेश पूरी तरह तैयार है. अगर संक्रमण का तीसरा राउंड आता है तो इसका बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. अन्य प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए भी पूरी तैयारी की जा रही है. इससे पहले बिहार में क्या कुछ होता था, कभी भूलिए मत.."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार