पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग छोड़कर किसी अन्य जगह शिफ्ट होने की खबर को सरकार के जनसंपर्क विभाग ने सिरे से नकारा दिया है. जनसंपर्क विभाग ने अपने पोर्टल पर मैसेज देते हुए मुख्यमंत्री के शिफ्ट किए जाने वाली खबर पर पूरी तरह से भ्रामक और गलत बताया है. साथ ही मीडिया चैनलों को कहा कि इस प्रकार की खबर चलाने से पहले आधिकारिक पुष्टि करें.
CM नीतीश स्टेट गेस्ट हाउस में नहीं होंगे शिफ्ट, IPRD ने गेस्ट हाउस में शिफ्ट होने की खबर को बताया गलत
सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में लगातार यह खबर चलाई गई कि मुख्यमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट किए जा सकते हैं. यह खबर पूरी तरह से गलत है.
CM Nitish
मीडिया में चलायी जा रही खबरों का बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने खंडन किया है और कहा कि सिर्फ अफवाहे फैलाने की नियत से ऐसी खबर चलायी जा रही है. जिसमें कही से भी सच्चाई नहीं है. सीएम एक अणे मार्ग में ही रहेंगे.
गेस्ट हाउस में नहीं शिफ्ट होंगे सीएम नीतीश
बता दें कि सीएम आवास में कोरोना के प्रवेश होने के बाद यह कहा जाने लगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट होंगे. स्टेट गेस्ट हाउस में तैयारियों की भी खबर सामने आने लगी थी.