पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना से मरने वाले ( Corona Deaths ) लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये देने का प्रावधान किया है. लेकिन सहायता राशि मिलने में पीड़ितों को काफी समस्याएं हो रही हैं. समस्या इस कदर है कि जिला स्वास्थ्य समिति तक को आवेदन देने के बाद भी सहायता लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janta Darbar) में शिकायत लेकर पहुंच गया और अपनी समस्या बताई.
इसे भी पढ़ें-'सर... आपके चरणों में 70 कर्मचारियों का भविष्य रख रहा हूं', सुनते ही CM नीतीश बोले- ...अरे का हुआ?
अररिया से आए फरियादी ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि उनके पिता नरेन्द्र यादव का कोरोना के कारण निधन हो गया लेकिन अब तक उन्हें सहायता लाभ नहीं मिल पाया है. इसे लेकर उन्होंने जिला स्वास्थ समिति में आवेदन भी दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह सुनते ही सीएम नीतीश चौंकते हुए तुरंत अधिकारियों को फोन घुमाया.
सीएम ने फोन पर अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 'अररिया के सज्जन के पिता की कोविड से मौत हो गई है और उन्हें अब तक अनुदान राशि नहीं मिली है. देखिए इसको. आप लोग दीजिएगा तभी न इन्हें मिलेगा'. इसके बाद उन्होंने फरियादी को आश्वासन देकर भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-'महोदय! सबसे पहले आपके चरणों में प्रणाम करता हूं'...नीतीश बोले- ठीक है चलिए...चलिए
बता दें कि इस सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभागों की शिकायतें जनता दरबार में सुनी जा रही है.