पटना: बिहार में तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar ) में वीआईपी इलाकों में भी तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है. मुख्यमंत्री आवास में तीसरी लहर (Third Wave In CM Nitish Awas ) में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी पॉजिटिव हुए हैं और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिल रही है.
यह भी पढ़ें- पटना : कृषि मंत्री और खनन मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव
बिहार में तीसरी लहर में भी कोरोना संक्रमण कई मंत्रियों को अपनी चपेट में ले चुका है और अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार इस बार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अनुपम कुमार पहले भी दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सूत्र बता रहे हैं कि इस बार उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. एक तरफ मुख्यमंत्री के आवास में कई लोग पॉजिटिव हुए हैं तो वहीं बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री और उनके आवास पर कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. राजभवन में भी कई लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बाद बिहार सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू के साथ कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. दुकानों को 8:00 बजे शाम तक ही खोलने की अनुमति है. धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों को 50% क्षमता के साथ ही चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं जरूरी सेवाओं को इसमें छूट भी दी गई है. लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार की ओर से प्रतिबंध को लेकर सख्ती भी बढ़ता जा रहा है.