पटना:सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हरित आवरण को लेकर काफी संवेदनशील हैं. यही वजह हैं कि सत्ता में आने के बाद से लगातार वो पौधारोपण की ओर ध्यान दे रहे हैं. दरअसल, बिहार से झारखंड के अलग हो जाने की वजह से राज्य का हरित आवरण (green cover) काफी कम हो गया था. ऐसे में मुख्यमंत्री ने राज्य में हरियाली मिशन (Hariyali mission) की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें -मांझी की 'VIP' मुलाकात: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के संकेत!
हरियाली मिशन के तहत राज्य भर में पौधारोपण अभियान चलाया गया. जहां सड़क और नहरों के किनारे पौधारोपण किया जाएगा. पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा घेरा भी लगाया जाएगा. भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान (Indian Forest survey institute) के अनुसार बिहार का ग्रीन कवर फिलहाल 15 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की कवायद चल रही है.