पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार 5 घंटे से अधिक विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. पहले हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना को लेकर जल संसाधन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उसके बाद शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट लिया. दोनों बैठकों में उन्होंने कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हर खेत को पानी पहुंचाने को लेकर अधिकारियों से कहा कि हम लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है, उस पर काम करें.
सीएम ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन और मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने उसके बाद अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार काम करने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्यमंत्री की प्रमुख बातेंः
- सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हर गांव-हर टोले, सिंचित और असिंचित क्षेत्र और जल स्त्रोत और कमांड एरिया को चिन्हित करने का कार्य तेजी से करें.
- जमीनी स्तर पर इसका आकलन करें. किसानों से भी इस संबंध में सुझाव लें कि उनके इलाके में किस प्रकार की सिंचाई से उन्हें सहूलियत होगी.
- मौसम के अनुकूल खेती के लिए माइक्रो इरिगेशन ड्रिप स्प्रिंकलर इरिगेशन के लिए किसानों को प्रेरित करें.
- भूगर्भ जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक और प्रेरित करते रहें.
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की.