बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- '80% अपराध का कारण भूमि विवाद, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य में लायें तेजी'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जमीन से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 80 प्रतिशत से ज्यादा अपराध भूमि विवाद से जुडे़ होते हैं. पढ़ें.

CM Nitish On Land Dispute In Bihar
CM Nitish On Land Dispute In Bihar

By

Published : Sep 22, 2022, 6:44 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish On Land Dispute In Bihar) ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य (Bihar Special Survey and Endowment Work) की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य है कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद जल्द से जल्द खत्म हो.

पढ़ें- औरंगाबाद: जमीन विवाद में एक शख्स को गोलियों से भूना, मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

बोले सीएम नीतीश- '80 प्रतिशत क्राइम का कारण भूमि विवाद':सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा क्राइम भूमि विवाद के कारण होते हैं. जमीन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए गए हैं. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के पूर्ण होने पर भूमि विवाद को लेकर होनेवाले झगड़े कम से कम होंगे. भूमि से संबंधित समस्याओं के कम होने से समाज में और शांति स्थापित होगी. मुख्यमंत्री ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य में तेजी लाने और नवम्बर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

"बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य में तेजी लायें और नवम्बर 2024 तक इसे पूर्ण करें. विभाग में आवश्यकतानुसार खाली पदों को भरा जाए ताकि काम की गुणवत्ता और गति प्रभावित न हो."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

"अधिकारी काम में रखें पारदर्शिता": मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद की समस्याओं के निराकरण के लिए सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी और थानेदार, 15 दिनों में एक दिन अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा महीने में एक दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लोगों के साथ बैठक निश्चित रूप से करें और जो गड़बड़ी करते हुए पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई करें. जिलों के प्रभारी सचिव, जिलाधिकारी एवं वरीय अधिकारी इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण करते रहें. जमीनी स्तर पर भी इसका औचक निरीक्षण करें ताकि पारदर्शी ढंग से कार्य हो सके और लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके.

'जमीन से जुड़े मूल दस्तावेजों को रखें सुरक्षित':सीएम नीतीश ने कहा कि जमीन से जुड़े मूल दस्तावेजों को अंचल कार्यालय एवं जिला में सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत भूमि संबंधित लंबित मामलों का तेजी से निपटारा करें. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले पैतृक संपत्ति के बंटवारे से भी संबंधित है, इसे कम करने के लिए पारिवारिक बंटवारा के निबंधन शुल्क स्टांप ड्यूटी को मात्र 100 रुपये कर दिया गया है. इसका क्रियान्वयन ठीक ढंग कराएं.

डिप्टी सीएम भी बैठक में रहे मौजूद: बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य की प्रक्रिया एवं प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यों की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जाता है ताकि पारदर्शिता के साथ तेज गति से ससमय कार्य पूर्ण हो सके. उन्होंने दाखिल खारिज वादों का निष्पादन ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं परिमार्जन राजस्व मानचित्रों का डिजिटाईजेशन राजस्व कर्मचारी की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण सहित विभाग के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की भी अद्यतन जानकारी दी. बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details