पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ( Minority Welfare Department ) की समीक्षा की. बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव डॉ. सफीना एएन ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनाएं, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना राज्य पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के साथ कई योजनाओं की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश
उन्होंने बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास खाद्यान्न योजना, राज्य कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल के बहुद्देशीय भवन का निर्माण कार्य फरवरी 2022 तक पूर्ण कराएं. यह ऐतिहासिक भवन है. अंजुमन इस्लामिया डॉल का एक अलग ही महत्व है. हमारा इससे विशेष लगाव है. यह भवन जल्द से जल्द तैयार हो जायेगा, तो वक्फ बोर्ड की आमदनी का साधन भी होगा. साथ ही यह जनउपयोगी भी होगा. राज्य के सभी जिले में वक्फ बोर्ड की बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण कराएं ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें. इससे उन्हें काफी सहुलियत होगी.