पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भवन निर्माण विभाग की योजनाओं की आज समीक्षा करेंगे. भवन निर्माण विभाग कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बापू टावर (Bapu Tower) भी है. पटना के गर्दनीबाग इलाके में 7 एकड़ में बन रहा बापू टावर 6 मंजिला होगा.
इसे भी पढ़ें-...जब राजगीर में जू सफारी के दौरान CM नीतीश का बाध से हुआ सामना
चंपारण सत्याग्रह स्मृति के रूप में इस टावर का निर्माण किया जा रहा है. विभाग की ओर से निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन होगा. राजधानी पटना में पटना म्यूजियम, अशोक सम्राट कन्वेंशन सेंटर, सभ्यता द्वार का निर्माण किया गया है, और अब बापू टावर बनाया जा रहा है.
देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित यह पहला टावर होगा, जिसमें महात्मा गांधी से संबंधित हर चीज दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी. बापू टावर को 120 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. यह बिहार का सबसे ऊंचा टावर होगा. टावर के निचले हिस्से में लॉबी बनाई जा रही है. जिसमें चंपारण सत्याग्रह और बापू से संबंधित ऑडियो-वीडियो भी उपलब्ध रहेगा.