पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड बंगला में जाने के बाद अब फिर से विभागों की समीक्षा (CM Nitish Review Meeting) शुरू करने वाले हैं. सीएम आज जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) की समीक्षा बैठक करेंगे. जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं के साथ-साथ बाढ़ निरोधात्मक कार्य भी चल रहा है. 15 जून के बाद बिहार में मानसून की एंट्री हो जाती है. ऐसे में लगभग डेढ़ महीने ही बचें है, इसलिए मुख्यमंत्री बाढ़ निरोधात्मक कार्य की क्या प्रगति है, उसकी रिपोर्ट लेंगे.
ये भी पढ़ेंःजब CM नीतीश ने प्रदेश के सभी DM के उठवाए हाथ.. मिन्नतें करते हुए बोले- 'क्षेत्र में भ्रमण पर निकलिएगा न'
गंगा उद्धव योजना की होगी चर्चाःजानाकरी के मुताबिक जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा. गंगा उद्धव योजना पर भी काम चल रहा है. जिसमें पटना के मोकामा से गंगा जल राजगीर गया नवादा ले जाया जाएगा और जून में इसका ट्रायल होना है, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी पिछले दिनों उसकी जानकारी दी थी कि 95% से अधिक कार्य हो चुके हैं.