पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सूबे में कोरोना टीकाकरण को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आला अधिकारियों ने सीएम को प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी दी. वहीं, इसके बाद कोरोना के खिलाफ जंग और टीकाकरण की आगे की रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- पर्व में घर आ रहे हैं तो साथ रखना होगा RTPCR निगेटिव रिपोर्ट - नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बिहार में 6 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 4 करोड़ 79 लाख से अधिक लोगों को सिर्फ पहला डोज और 1 करोड़ 55 लाख लोगों को दोनों डोज दिए जा चुके हैं. बिहार में फिलहाल कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है.
बता दें कि इस बैठक में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के साथ ही 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की योजना भी तैयार की जा सकती है. बता दें कि इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए भी सूबे में टीकाकरण कार्य को गति देने की बात कही. साथ ही कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी
वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करके उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है. सीएम ने कहा कि बिहार के करीब 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जिन्हें हर हाल में समय पूरा होते ही दूसरी डोज दी जाएगी. सीएम ने बताया कि राज्य में करीब साढ़े 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हम तेजी से टीकाकरण कार्य करने पर जोर दे रहे हैं.