पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजगीर में जू सफारी का उद्घाटन करने के बाद शाम में पटना में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक (CM Nitish Review Meeting) करेंगे. बिहार सरकार ने इस साल 45 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा था. 15 फरवरी तक धान खरीदना था. सूत्रों के अनुसार 45 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य लगभग प्राप्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- धान खरीद पर समीक्षा बैठक: अधिकारियों से बोले CM नीतीश- 'ध्यान रहे.. किसानों को समय पर हो भुगतान'
इसके साथ 2020-21 में बिहार में रिकॉर्ड 180 लाख टन अनाज का उत्पादन हुआ है. पिछले साल के मुकाबले 16 हजार टन अनाज अधिक हुआ है. राज्य सरकार की ओर से केंद्र को भेजा गया अंतिम उत्पादन आंकलन रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है. इसमें धान का उत्पादन 110 लाख टन जो पिछले वर्ष 104 लाख टन से अधिक है.
वहीं गेहूं के उत्पादन का आंकड़ा 65 लाख टन तक है. मक्का का उत्पादन 35.2 1 लाख टन हुआ है. 2020-21 में दलहन का उत्पादन 4 लाख टन हुआ है जो 2019-20 के मुकाबले 60 हजार टन अधिक है. मुख्यमंत्री इस साल धान अधिप्राप्ति के साथ राज्य में रिकॉर्ड अनाज उत्पादन की भी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने पहले ही कह रखा था कि जो भी किसान अपना धान बेचना चाहते हैं सरकार उसे खरीदेगी तो ऐसे में देखना है सरकार आगे क्या कुछ फैसला लेती है.