पटना: होली के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद आज सीएम नीतीश कुमार एक और बड़ी बैठक कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश गया सिवरेज सिस्टम को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक रहे हैं. ये बैठक सीएम के आवास पर चल रही है.
गया सिवरेज सिस्टम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं समीक्षा बैठक
पटना में सीएम नीतीश कुमार अपने आवास पर गया सिवरेज सिस्टम को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें:CM नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 35 एजेंडों पर लगी मुहर
सीएम के संग डिप्टी सीएम भी मौजूद
मिली सूचना के अनुसार सीएम की इस उच्च स्तरीय बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद हैं. वहीं सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार और विभाग के दूसरे आला अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हैं. जानकारी है कि अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने गया सीवरेज सिस्टम को लेकर किए गए कामों का प्रेजेंटेशन पेश कर रहे हैं. वहीं इस समीक्षा बैठक में आगे की रणनीति भी बनाने को लेकर चर्चा हो सकती है.