पटना:चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) के चलते बिहार में आई बाढ़ के बादसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने राजधानी लौटकर बाढ़ प्रभावित सभी 11 जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समीक्षा की. बैठक में नवादा, नालंदा, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज एवं छपरा जिले के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े थे. मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को तीन दिन में फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश ने पत्रकारों से कहा- कोरोना से मौत की जानकारी हो तो दें, सरकार परिजनों को देगी 4 लाख
मुख्यमंत्री ने फौरन सभी जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत एवं सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा है कि सभी प्रभावितों तक मदद पहुंचानी है, कोई भी वंचित न रहे इसका प्रशासन ख्याल रखे. तीन दिनों के अंदर सभी जिलाधिकारी पहले फसल क्षति के आकलन के साथ-साथ हाल के दिनों में बारिश से फसलों की क्षति का भी आकलन रिपोर्ट पेश करें. प्रभावित लोगों से प्रशासन संपर्क बनाए रखे. उनके सुझावों पर भी गौर करें. सभी प्रभावित लोगों को पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करनी है.