पटना: राजधानी में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में इस मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें 35 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की इस बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद थे.
CM नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 35 एजेंडों पर लगी मुहर - बड़े फैसले हो सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार होली की छूट्टी के बाद काम पर लौट आए हैं. काम पर लौटते ही कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. इसमें 35 एजेंडों पर मुहर लगी.
मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद जारी है कैबिनेट की बैठक
इसे भी पढ़े:कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर लगी मुहर, इथनॉल उत्पादन पर मिलेगी छूट
बता दें कि होली की लंबी छुट्टी के बाद सीएम नीतीश और सरकार के मंत्री काम पर लौटे हैं. ऐसे में होली के तुरंत बाद की यह कैबिनेट मीटिंग कई बड़ै फैसलों का गवाह बनी. कैबिनेट की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद की सुरक्षा-व्यवस्था भी काफी बढ़ा दी गई थी. बड़ी संख्या में पुलिस बल को संवाद के बाहर तैनात किया गया था.
Last Updated : Mar 31, 2021, 1:53 PM IST