बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने बिहार पृथ्वी दिवस पर धरती को बचाने का लिया संकल्‍प, पूरे प्रदेश में लगाए गए पौधे - दरभंगा

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को 'जल-जीवन-हरियाली अभियान' के तहत धरती को बचाने के संकल्‍प के तहत पौधारोपण का अभियान चलाया गया. इसमें सरकारी और गैर सरकारी कर्मी शामिल हुए.

पटना
पटना

By

Published : Aug 9, 2020, 9:58 PM IST

पटना:बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को 'जल-जीवन-हरियाली अभियान' के तहत धरती को बचाने के संकल्‍प के तहत पौधारोपण का अभियान चलाया गया. इसमें सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बल भी शामिल हुए. प्रदेश में कोरोना संक्रमण और बाढ़ के संकट के कारण कार्यक्रम विस्तृत रूप से आयोजित नहीं किया जा सका. वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश ने धरती को बचाने का संकल्‍प लिया.

लखीसराय मेंअलग-अलग प्रकार के लगाए गए पौधे
लखीसराय जिले के जिला समाहरणालय कैंपस के मैदान में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम 10 बजे का रखा गया. जहां डीएम और श्रम संसाधन मंत्री ने समाहरणालय परिसर में पौधा रोपण किया. जिसमे आम, सागवान, अमरूद और अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए.

छपरा में डीएम और एसपी ने लगाया फलदार वृक्ष
छपरा जिले में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में रविवार को डीएम और एसपी के साथ अन्य अधिकारियों ने जल जीवन हरियाली के तहत फलदार वृक्ष लगाया. इसके साथ ही जिले के अन्य प्रखंडो में भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए गए.

छपरा

छपरा में अंतराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया वृक्षारोपण

छपरा जिले में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय संस्था रेड कार्स सोसायटी की ओर से थाना चौक स्थित चर्च कम्पाउंड होली क्रॉस प्रेप स्कूल के परिसर में 1000 फलदार पेड़ लगाया गया. यह कार्यक्रम स्थानीय चर्च से शुरू किया गया. जिसमे रेड क्रास संस्था के सदस्य, समाजसेवी, स्थानीय छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी सख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. यहां पर फल दार वृक्षों को लगाने के बाद जिले के अन्य प्रखंड और स्कूलों में भी यह कार्यक्रम चलाया गया.

कैमूर में 21 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को किया गया पुरा
भभुआ में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जहां मंत्री बृज किशोर बिंद, डीएम, एसपी, डीएफओ सहित कई अधिकारी और जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक सभा का भी आयोजन किया गया. बता दें कि कैमूर जिले में 21 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पुरा किया गया है, जो एक मिशाल है.

कैमूर

नवादा में वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित
नवादा जिले में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली के तहत कई जगह वृक्षारोपण किया गया. गोनावा पंचायत के जंगल बेलदारी में जिले के उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी और जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अवदेश ओझा ने वृक्षारोपण कर लोगों से जल जीवन हरियाली की सफलता के लिए वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया.

नवादा

सीतामढ़ी में डीएम ने किया वृक्षारोपण
सीतामढ़ी जिले में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया. डीएम के साथ मौजूद डीपीआरओ परिमल कुमार और अन्य कई अधिकारियों ने भी समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया.

सीतामढ़ी

मोतिहारी में मंत्री प्रमोद कुमार ने किया पौधारोपण
मोतिहारी जिले में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में पौधारोपण किया. पौधारोपण के बाद मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कचरा मुक्त भारत बनाने के संकल्प की सराहना की. दरअसल, प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत बापू की कर्मभूमि मोतिहारी से ही की थी.

पूर्वी चंपारण

जमुई में डीएम ने पौधारोपण कर देख-रेख करने का भी किया वादा
बिहार पृथ्वी दिवस पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत कुमार, उप विकास आयुक्त अरूण ठाकुर, सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी सहित जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों ने समाहरणालय के पास स्थित 'हरियाली पार्क' में पौधा लगाया. वहीं जिलाधिकारी ने खास रीठा का पौधा लगाया और इसकी देख-रेख का वादा भी किया.

जमुई

बेतिया में लगाया गया पांच अशोक का पेड़
बेतिया जिले के चनपटिया में बिहार पृथ्वी दिवस पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवांशु शिवेश ने नप कार्यालय के परिसर में वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया. इस दौरान नप कार्यालय परिसर में पांच अशोक का पेड़ लगाया गया. वहीं इस मौके पर प्रधान सहायक धर्मेंद्र कुमार, तहसीलदार संजय कुमार पांडेय, आदर्श कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.

नालंदा में जेडीयू नेता ने वृक्षारोपण के साथ मास्क का किया वितरण
नालंदा के हरनौत में बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जेडीयू नेता अरविंद कुमार ने हरनौत प्रखण्ड के महमदपुर बलबापर गांव और चंडी प्रखंड के मोकिमपुर गांव में वृक्षारोपण किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रामीणों के बीच मास्क का भी वितरण किया.

नालंदा

नालंदा में पूरे प्रखण्ड के सभी पंचायतों में किया गया पौधारोपण
नालंदा जिले के हरनौत में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को पूरे प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पौधारोपण किया गया. इसके तहत सरकारी, गैर सरकारी, जीविका विधियों ने पौधारोपण किया. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पौधे उपलब्ध करवाए हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य का हरित आवरण 15 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी करना है.

नालंदा

पूर्णिया में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लगाए गए 540000 पौधे
पूर्णिया में बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर डीएम राहुल कुमार ने जिले के कई सरकारी कार्यालय एवं वन विभाग समाहरणालय में वृक्षारोपण किया. जिसमें जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 540000 पौधे लगाए गए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की भी अपील की. वहीं मौके पर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली योजना को लेकर 11 सूत्रीय संकल्प भी दिलाया.

पूर्णिया

भोजपुर में सकड़ी मुखिया ने लगाया 200 वृक्ष
भोजपुर के कोइलवर में संदेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया स्टेशन के पास मनरेगा की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की प्रवक्ता सह सकड़ी मुखिया स्वेता सिंह ने वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ कर 200 वृक्ष लगाया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में कोइलवर प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी रमणी कांत सुरज और मनरेगा PRS ओमप्रकाश के अलावा स्थानीय ग्रामीण जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में भी मुखिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया.

भोजपुर

दरभंगा के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में 31 अगस्त तक चलता रहेगा यह कार्यक्रम
दरभंगा में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को आईटीआई रामनगर के प्रांगण में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत मनरेगा के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि जिले के सभी 324 पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन बाढ़ के कारण कुछ पंचायतों में वृक्षारोपण नहीं हो सका. बाढ़ प्रभावित पंचायतों में यह कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलता रहेगा और पानी घटने के उपरांत भी लक्ष्य पूरा होने तक वृक्षारोपण किया जाता रहेगा.

दरभंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details