पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अचानक सोमवार की शाम दानापुर पहुंचे. दानापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद राजेंद्र सिंह (Martyr Rajendra Singh) के परिजन के घर पहुंचे. वहां उन्होंने परिजनों के बीच लगभग 45 मिनट समय गुजारा. वहीं सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह (Former Minister Mithilesh Kumar Singh) के कंकड़बाग स्थित आवास पर गए. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- 75वां स्वतंत्रता दिवस: पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कारगिल चौक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात भी की. बता दें कि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह का पिछले दिनों निधन हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके नजदीकी संबंध थे.
77 वर्षीय मिथिलेश कुमार सिंह का निधन ब्रेन हैमरेज की वजह से हुआ था. उनके निधन के समय उनका परिवार उनके करीब था. उन्होंने 1974 के जेपी आंदोलन में हिस्सा लिया था.
उनके निधन पर उनके अनन्य सहयोगी रहे कुमार अनुपम ने कहा कि उनके जाने से राज्य में बड़ा सूनापन आया है. वो उस छात्र संघर्ष संचालन समिति के सदस्य थे, जिसकी अध्यक्षता जेपी करते थे. 1974 के जेपी आंदोलन का संचालन इसी समिति से होता था.
वो राम सुन्दर दास के मंत्रिमंडल में कार्मिक मंत्री भी रहे थे. इसके अलावा जेपी सेनानी सलाहकार पर्षद के अध्यक्ष के रूप मे इन्होंने ही बड़ी संख्या में जेपी सेनानियों को पेंशन स्वीकृत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. वो रेकी चिकित्सक और योग प्रशिक्षक के रूप में आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहे थे.