पटना:राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह और बिहार के पूर्व सीएम विनोदानंद झा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पटना के कंकड़बाग स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क 2 में स्थापित पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की आदम कद प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विनोदानंद झा की जयंती के मौके पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में सीएम नीतीश ने विनोदानंद झा की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें:ललित नारायण मिश्रा और जगदेव प्रसाद की जयंती पर सीएम ने किया नमन
पूर्व CM विनोदानंद झा की जयंती पर राजकीय समारोह:बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम विनोदानंद झा की जयंती पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने स्वर्गीय विनोदानंद झा की तैल चित्र पर माल्यार्पण का श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से बिहार गीत और देश भक्ति गायन का आयोजन किया गया था.
परिवहन मंत्री शिला मंडल ने भी दी श्रद्धांजलि:वहीं, बिहार की परिवहन मंत्री शिला मंडल ने भी पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह और बिहार के पूर्व सीएम विनोदानंद झा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों जगहों पर शिला मंडल मौजूद थी. इस दौरान बड़ी संख्या में राजीनितक और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित रामानंद तिवारी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP