पटना:देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरुकी आज पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने सीएम आवास के लोक संवाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने किया याद
पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि
बता दें कि अभी कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण मुख्यमंत्री राजकीय समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. महापुरुषों के पुण्यतिथि और जयंती जैसे कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजित किए जा रहे हैं.
पंडित जवाहर लाल नेहरू
आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है. पंडित नेहरू आजाद भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान रखते हैं. 16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे पंडित नेहरू के निधन के बाद गुलजारी लाल नंदा को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया था.