पटनाः महात्मा ज्योतिबा फुले की आज जयंती है. देशभर के लोग महात्मा ज्योतिबा को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ज्योतिबा फुले महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक एवं दार्शनिक थे. आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 1 अणे मार्ग के लोक संवाद में ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि दी.
सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
ज्योतिबा फुले की तैल चित्र पर मुख्यमंत्री ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया. इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र ने भी ज्योतिबा फुले को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि कोरोना काल में महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि के मौके सीएम नीतीश अपने आवास में ही श्रद्धांजलि देते आये हैं.
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
महान समाजसेवी एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्गजों ने नमन अर्पित किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,'महान समाजसेवी, विचारक, दार्शनिक एवं लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वे जीवनपर्यंत महिलाओं की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहे. समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
इसे भी पढ़ेंः'कथा सम्राट' रेणु की 45वीं पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी अनसुनी कहानियां
कौन थे ज्योतिबा फुले?
बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था.उनकी माता का नाम चिमणाबाई तथा पिता का नाम गोविन्दराव था. उनका परिवार कई पीढ़ी पहले माली का काम करता था. वे सातारा से पुणे फूल लाकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करते थे इसलिए उनकी पीढ़ी 'फुले' के नाम से जानी जाती थी. वे महान क्रांतिकारी, भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक एवं दार्शनिक थे.