पटना:राजधानी पटना मेंजनता दरबार (Janata Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार में बाढ़ से राहत को लेकर कहा कि जहां-जहां हम गए वहां के डीएम से तो हमने बात की. लेकिन बाकी जगहों पर भी हमने सभी अधिकारियों को कह दिया है कि अन्य सभी डीएम से बात कर लें. किसी भी जिले में राहत को लेकर कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-बिहार में बाढ़ से हुआ काफी नुकसान, क्षति का किया जा रहा है आंकलनः जल संसाधन मंत्री
''कहां कितना नुकसान हुआ है इसकी रिपोर्ट कम समय में दीजिए. 12 अक्टूबर तक ये काम पूरा कर लीजिए. नुकसान को लेकर जो भी देना पड़ेगा राज्य सरकार उसके लिए करेगी और केंद्र सरकार के सामने अपनी मांग भी रखेगी. हम सभी के लिए कोई ना कोई इंतजाम करेंगे, कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जो भी गांव प्रभावित हुए हैं, उनकी तो मदद कर ही रहे हैं, लेकिन जिनकी फसल प्रभावित हुई है, उनको जो भी मदद देनी है वो भी करेंगे.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री