पटना:लोकसभा चुनाव 2019 के समाप्ति के बाद मीडिया में दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले ही नतीजों का आकलन था. बाकी जनता मालिक है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल अलग चीज है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें शुरू से मालूम था कि केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी.
EXIT POLL पर नीतीश ने कहा- ऐसे ही नतीजे का अनुमान था, बाकी जनता मालिक - exit poll
एग्जिट पोल पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें तो पहले ही ऐसे नतीजों का अनुमान था. बाकी 23 मई को परिणाम आने के बाद सारी दुविधा दूर हो जाएगी.
![EXIT POLL पर नीतीश ने कहा- ऐसे ही नतीजे का अनुमान था, बाकी जनता मालिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3343906-141-3343906-1558440329216.jpg)
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहां तक बिहार का सवाल है, लोगों के मिजाज से सबकुछ समझ में आ रहा था. 2014 से बेहतर परिणाम पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये 23 तारीख को पता चल जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने ईवीएम पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि ईवीएम आने से चुनाव में पारदर्शिता आई है.
मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए- नीतीश
तेजस्वी यादव के वोट नहीं डालने पर सीएम नीतीश ने कहा हम इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे. यह व्यक्तिगत का मामला है. लेकिन जो संविधान में अधिकार मिला है, उसका प्रयोग करना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि आखिर मतदान क्यों नहीं किए. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया. कहा गया कि संविधान पर खतरा है. इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.