पटना: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से हिंदी फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, कहा- यह अपूरणीय क्षति
फिल्मी कलाकार ऋषि कपूर का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है. बीते बुधवार सुबह उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लंबे समय तक फिल्म प्रेमियों के दिलों पर छाए रहे. एक उत्कृष्ट और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे. ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. वे बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके थे. उन्हें उनकी पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
परिजनों के लिए सीएम ने व्यक्त की संवेदना
सीएम नीतीश कुमार ने स्वर्गीय ऋषि कपूर की आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी, जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने पुष्टि की थी. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.