बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, बोर्ड आयोग में नियुक्ति की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात (CM Nitish Met JDU Workers) की है. इस दौरान सीएम कार्यकर्ताओं ने उनकी समस्याओं को सुना और पार्टी को लेकर सभी से फीडबैक ली. प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता सीएम नीतीश से मुलाकात करने के लिए जदयू ऑफिस पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर..

कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

By

Published : May 22, 2022, 3:13 PM IST

पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मई महीने में दूसरी बार आज पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं से मिलाकात कर उनकी समस्याएंओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', RJD ने पोस्टर के जरिए PM मोदी पर बोला हमला

सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात: मुख्यमंत्री से मिलने वाले कार्यकर्ताओं ने बोर्ड निगम में नियुक्ति की मांग की है. बिहार में पिछले कई साल से बोर्ड निगम का पुनर्गठन नहीं हुआ है. 20 सूत्रीय के पुनर्गठन का भी मामला लटका हुआ है और कार्यकर्ता बड़ी उम्मीद से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पटना प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बात रखी. समस्तीपुर और जहानाबाद से आए कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपनी बात भी कही.

"हमने मुख्यमंत्री से कहा है कि बोर्ड निगम में मेरा करवा दीजिए. 1990 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. दो बार जिला अध्यक्ष भी रहे हैं."-चंदेश्वर बिंद, जदयू कार्यकर्ता, जहानाबाद

प्रत्येक माह में दो बार कार्यकर्ताओं से मिलेंगे सीएम: बता दें कि, 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण नीतीश कुमार सबसे ज्यादा जोर कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद पर दे रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर महीने कम से कम 2 बार पार्टी कार्यालय में लोगों से मुलाकात करने का फैसला लिया है. इस महीने मुख्यमंत्री दूसरी बार कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की है और उनकी बातों को सुना है.

ये भी पढ़ें-...तो अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, नामों पर संस्पेंस बरकरार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details