पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मई महीने में दूसरी बार आज पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं से मिलाकात कर उनकी समस्याएंओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', RJD ने पोस्टर के जरिए PM मोदी पर बोला हमला
सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात: मुख्यमंत्री से मिलने वाले कार्यकर्ताओं ने बोर्ड निगम में नियुक्ति की मांग की है. बिहार में पिछले कई साल से बोर्ड निगम का पुनर्गठन नहीं हुआ है. 20 सूत्रीय के पुनर्गठन का भी मामला लटका हुआ है और कार्यकर्ता बड़ी उम्मीद से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पटना प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बात रखी. समस्तीपुर और जहानाबाद से आए कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपनी बात भी कही.