बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 साल से अधिक उम्र वालों को 9 मई से लगेगी कोरोना वैक्सीन, CM ने की तैयारियों की समीक्षा

बिहार में 9 मई से 18 साल से 44 साल के बीच के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की. जानिए समीक्षा बैठक की बड़ी बातें…

सीएम नीतीश की वर्चुअल बैठक
सीएम नीतीश की वर्चुअल बैठक

By

Published : May 8, 2021, 10:52 PM IST

पटनाःबिहार में टीकाकरणकी स्थिति की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. सूबे के 18 साल से 44 साल तक के लोगों के लिए 9 मई से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी रखने का उन्होंने निर्देश दिया.

तैयारियों की समीक्षा करते सीएम नीतीश

इसे भी पढ़ेंःबड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

सीएम की समीक्षा बैठक की बड़ी बातें

  • 18 से 44 वर्ष के लोगों को 9 मई से लगेगी कोरोना वैक्सीन
  • स्कूलों और कॉलेजों में की जाएगी टीकाकरण की व्यवस्था
  • अधिक से अधिक लोगों को टीका देने पर जोर
  • टीकाकरण केन्द्र पर गाइडलाइन का करें पालन
  • पत्रकारों का अलग केन्द्र पर होगा वैक्सीनेशन
    देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़C

'सुरक्षित माहौल में कराएं टीकाकरण'
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण सुरक्षित माहौल में करायें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का टीकाकरण के लिए पहले से बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों की जगह विद्यालयों या महाविद्यालयों में टीकाकरण किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों को इससे अलग स्थान पर टीका लगाया जाए. सीएम ने सुरक्षित माहौल में टीकाकरण करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details