पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार सातवें दिन भी मैराथन बैठक की. इस दौरान सीएम ने विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर कई नेताओं का मन टटोला. सीएम ने पार्टी नेताओं को स्नातक चुनाव के लिए सिंबल भी दिया.
बांका के सांसद गिरधारी यादव तो यहां तक कहा कि यदि पुतुल सिंह आती है तो कोई परेशानी नहीं है, पार्टी जयप्रकाश यादव को भी ले लेगी तो कोई परेशानी नहीं है. कई पूर्व विधायकों ने भी अपनी दावेदारी ठोकी. 9 घंटे से भी अधिक समय तक पार्टी कार्यालय में रहने के बाद नीतीश कुमार बाहर निकले.
कार्यालय में नीतीश घंटों कर रहे हैं बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जदयू कार्यालय में सातवें दिन 9 घंटे से भी अधिक समय तक जमे रहे. पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की और फिर कई विधायकों से और सांसदों से मुलाकात की. पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ अंत में बैठक की.
आरसीपी सिंह से भी हुई बातचीत
पिछले कई दिनों से आरसीपी सिंह की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे थे, मुख्यमंत्री आवास से आरसीपी सिंह ने दूरी बना ली थी. लेकिन आज कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए और देर शाम मुख्यमंत्री के साथ ललन सिंह की मौजूदगी में बैठक भी हुई. कोर कमेटी और आरसीपी सिंह के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन कई विधायकों और सांसदों ने जरूर अपनी बात रखी.