पटना: बिहार विधान परिषद के 197वें सत्र की समाप्ति के बाद परिषद के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फोटो खिंचवाई. फोटो सेशन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार बेहद अमर्यादित रहा है. हमने अब तक के अपने संसदीय जीवन में इस तरह का विपक्ष का व्यवहार कभी नहीं देखा. विधानसभा में जो कुछ भी हुआ वह अत्यंत निंदनीय था और उसके बाद जो भी कार्रवाई हुई है, वह स्पीकर ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए की है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
''विपक्ष ने बिना सोचे समझे जो स्थितियां विधानसभा में उत्पन्न की, उस पर उन्हें विचार करना चाहिए. पुलिस विधेयक विधान परिषद से पास हो गया है. अब ये कानून बनेगा. लेकिन इस पर अगर उन्हें कोई आपत्ति थी तो उसके लिए चर्चा करनी चाहिए थी. इसमें कोई भी बात ऐसी नहीं है, जिससे आम लोगों को कोई परेशानी हो''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री