पटना:सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की 2705.35 करोड़ की लागत से 989 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता, जांच और टीकाकरण कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से लड़ने का सबसे अचूक जरिया है. नियमित जांच द्वारा संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है और मास्क का इस्तेमाल सभी को नियमित तौर पर करना जरुरी है.
ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, टीकाकरण के लिए 1000 करोड़ रुपये मंजूर
''कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार 10 हजार करोड़ से ऊपर की राशि खर्च कर चुकी है और आगे भी संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे.टेलीमेडिसिन एवं ई-संजीवनी ओपीडी जैसी सेवाओं की शुरुआत से जनमानस को सुगम तरीके से चिकित्सकीय सलाह और सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संचालित और तैयार की जा रही सुविधाओं से राज्य के किसी भी नागरिक को उपचार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पतालों में कचरा निष्पादन को लेकर किया गया निर्णय अस्पतालों की तस्वीर बेहतर करने में मदद करेगा और इससे संस्थानों को अतिरिक्त राजस्व की भी प्राप्ति होगी.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 122 स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं. सरकार ने 5000 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी की है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों की 6500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये जा चुके हैं. राज्य के अस्पतालों को 169 पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध करायी गयी है. 16 स्वास्थ्य संस्थानों में अब सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-World Biofuel Day: पटना में विश्व जैव ईंधन दिवस के वार्षिकोत्सव का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
''राज्य में अभी 1269 एम्बुलेंस कार्यरत है और 534 लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस जनमानस के लिए उपलब्ध होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है कि शहरी क्षेत्रों में 30 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट के अंदर मरीज को एम्बुलेंस द्वारा उपचार उपलब्ध हो सकें. जल्द ही राज्य में करीब 3300 चिकित्सकों की बहाली होगी और ये प्रक्रिया अंतिम चरण में है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री