पटना:बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन एनडीए के तमाम नेता और पदाधिकारी केवल एक ही बात करते नजर आ रहे हैं, कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. लेकिन कब होगा इसे कोई भी बताने में असमर्थ है. भाजपा और जदयू के नेता सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लिस्ट आएगी, तब मंत्रिमंडल का विस्तार भी ही हो जाएगा.
...तो अभी भी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए CM नीतीश को BJP की लिस्ट का इंतजार! - Waiting for BJP list
बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि जब लिस्ट आएगी, तब मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द ही हो जाएगा.
पटना
''अभी लिस्ट नहीं आई है. लिस्ट आएगी तब जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
बीजेपी लिस्ट को दे रही अंतिम रूप
सूबे के मुख्यमंत्री को भी बीजेपी की लिस्ट का इंतजार है. हालांकि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कहा था कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. जैसे ही सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. वैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.
Last Updated : Feb 8, 2021, 4:24 PM IST